Skip to content
सामग्री एवं विधि
- 500 ग्राम हरी तीखी मिर्च, 500 ग्राम लहसुन, 1 कि.ग्रा. धतूरा पत्ती तथा 500 ग्राम नीम पत्ती को 10 ली. गौ-मूत्र में कुचलो।
- इसे तब तक उबालें जब तक कि यह घटकर आधा न रह जाये।
- सत को निचोड़ कर छाने तथा प्लास्टिक बोतलों मंे भडंारित करें।
उपयोग एवं लाभ
- 3 लीटर सत् को 100 लीटर पानी में मिलाये। यह एक एकड छिडक़ाव हेतु पर्याप्त है।
- इसके प्रयोग से पत्ती लपेट कीट, तना, फल तथा फली छेदक के नियत्रंण में लाभकारी है।
चित्र: तीखा सत
Scroll to top