जैविक उर्वरक का विनिर्देशन

सिटी कम्पोस्ट
(i) भार के आधार पर आर्द्रता प्रतिशत 15.0 – 25.0
(ii) रंग गहरा भूरा से काला
(iii) गंधमुक्त बुरी गंध से मुक्त
(iv) कण आकार न्यूनतम 90 प्रतिशत सामग्री 4.0 एमएम आईएस छलनी से छन जानी चाहिए।
(v) आयतन घनत्व ग्राम / सेमी3 <1.0
(vi) कुल कार्बनिक कार्बन, भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 12.0
(vii) कुल नाइट्रोजन (एन के रूप में) वजन द्वारा प्रतिशत, न्यूनतम 0.8
(viii) कुल फाॅस्फेट(पी2ओ5 के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 0.4
(ix) कुल पोटाश ( के2ओ के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 0.4
(x) सीःएन अनुपात <20
(xi) पीएच 6.5 – 7.5
(xii) चालकता (डीएसएम-1 के रूप मेें) से अधिक 6.5 – 7.5
(xiii) पैथोजेन्स 0
(xiv) भारी धातु वस्तु (मि.ग्रा./कि.ग्रा. के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, अधिकतम
आर्सेनिक (एएस2ओ 3 के रूप में) 10.0
कैडमियम (सीडी के रूप में) 5.0
क्रोमियम (सीआर के रूप में) 50.0
तांबा (सीयू के रूप में) 300.0
मर्करी (एचजी के रूप में) 0.15
निकेल (एनआई के रूप में) 50.0
सीसा (पीबी के रूप में) 100.0
जिंक (जेडएन के रूप में) 1000.0
वर्मी कम्पोस्ट
(i) भार के आधार पर आर्द्रता प्रतिशत 15.0 – 25.0
(ii) रंग गहरा भूरा से काला
(iii) गंधमुक्त बुरी गंध से मुक्त
(iv) कण आकार न्यूनतम 90 प्रतिशत सामग्री 4.0 एमएम आईएस छलनी से छन जानी चाहिए।
(v) आयतन घनत्व ग्राम / सेमी3 0.7-0.9
(vi) कुल कार्बनिक कार्बन, भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 18.0
(vii) कुल नाइट्रोजन (एन के रूप में) वजन द्वारा प्रतिशत, न्यूनतम 1.0
(viii) कुल फाॅस्फेट(पी2ओ5 के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 0.8
(ix) कुल पोटाश ( के2ओ के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, न्यूनतम 0.8
(x) भारी धातु वस्तु (मि.ग्रा./कि.ग्रा. के रूप में) भार के आधार पर प्रतिशत, अधिकतम
कैडमियम (सीडी के रूप में) 5.0
क्रोमियम (सीआर के रूप में) 50.0
निकेल (एनआई के रूप में) 50.0
सीसा (पीबी के रूप में) 100.0