सामग्री
1. 5 कि.ग्रा. ताजा गोबर
2. 5 लीटर गोमूत्र
3. 5 लीटर पानी
4. 250 ग्राम गुड़
विधि
- 5 कि.ग्रा. ताजा गोबर, 5 लीटर गोमूत्र तथा 5 लीटर पानी मिट्टी के घडे़ में घोल लें। उसमे 250 ग्राम गुड़ भी मिला दें।
- इस घोल को मिटटी के बर्तन में ऊपर से कपड़ा या टाट से बन्द कर मिटटी में 7-10 दिन के लिए गाड़ दें।
उपयोग
- इस घोल मंे 200 लीटर पानी मिलाकर 1 एकड़ खेत में समान रूप से छिड़क दें। पुनः 7 दिन बाद दूसरा छिड़काव करें।
- सामान्य फसल में 3 से 4 बार और लम्बी अवधि की फसल में 8-9 बार 7 दिन के अन्तराल पर छिड़काव करें।
चित्र: मटका खाद तैयार करने की विधि