ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र का उपयोग कीट और सूंडी इल्लियों आदि कीटों के नियंत्रण के लिए किया जाता है।

सामग्री

  • 10 लीटर गौ-मूत्र
  • 3 किलोग्राम नीम की पत्ती 
  • 2 किलोग्राम करंज की पत्ती 
  • 2 किलोग्राम सीताफल पत्ती
  • 2 किलोग्राम बेल के पत्ते
  • 2 किलोग्राम अरंडी पत्ती
  • 2 किलोग्राम धतूरा के पत्ते

विधि

  • मिट्टी के बर्तन में गौ-मूत्र डालकर उसमें उपरोक्त पत्तियों को पीसकर मिश्रण तैयार करें।
  • तैयार मिश्रण को धीमी आँच पर उबालें तथा 48 घंटे के लिए छाया में ठण्ड़ा होने दें।
  • इसके बाद सूती कपड़े से छानकर स्प्रे के लिए काम में लेंवे। 

उपयोग

  • प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में तैयार 10 लीटर ब्रह्मास्त्र को सूती कपड़े से छानकर स्प्रे के लिए काम में लेंवे।
  • ब्रह्मास्त्र का प्रयोग या भण्डारण छः माह तक कर सकते हैं। 

सावधानियां

  • भण्डारण मिट्टी के बर्तन में करें। 
  • ब्रह्मास्त्र को छाया में रखे एवं धूप से बचाएं। 
  •  गौ-मूत्र प्लास्टिक के बर्तन में रखें।
Scroll to top