भभूत अमृत पानी

अमृत पानी तैयार करने की विधि ऋषि कृषि के प्रणेता एम. एस. देशपाण्डे द्वारा 2005 में प्रचलित की गई।
सामग्री
- गाय का ताजा गोबर: 10 किलो
- गाय का घीः 250 ग्राम
- शहदः 500 ग्राम
- पानीः100 लीटर
विधि
- देशी गाय के 10 किग्रा. ताजे गोबर में 500 ग्राम शहद मिलाकर फेंटंे।
- इस मिश्रण में 250 ग्राम गाय का घी डालकर तेजी से मिलायें।
- इसमें ताजा मिश्रण या घोल ही उपयोग में लिया जाता है। किण्वन नहीं किया जाता है।
उपयोग
- 1 कि.ग्रा. मिश्रण को पतला कर बीज पर छिडककर उपचारित/ संस्कारित करंें जिससे बीज पर मिश्रण की हल्की सी परत चढ़ जाये।इसे छाया में सुखाकर बुवाई करें।
- अमृत पानी का छिड़काव बुवाई से पूर्व खेतों में किया जा सकता है। उक्त प्रकार से तैयार 10 कि.ग्रा. मिश्रण को 200 ली. पानी में घोलकर 1 एकड़ खेत में छिड़काव करें।
लाभ
इसका उपयोग बीज अंकुरण तथा पौधों की वानस्पतिक वृद्धि में सहायक होता है। इसका उपयोग भूमि में मित्र जीवाणुओं की संख्या तथा भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करने में सहायक होता है।
चित्र : भभूत अमृत पानी तैयार करने की विधि
