तीन घोल जैव कीटनाशी

सामग्री एवं विधि

मिश्रण 1 एक ताम्र घट (15 लीटर क्षमता का) में तीन कि.ग्रा. पीसी हुई नीम की पत्तियाँ तथा 1 कि.ग्रा. निम्बोली का पाउडर एवं को 10लीटर गोमूत्र मिलाकर उबाले। अब इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक इसकी मात्रा आधी न रह जाये। इसके बाद इस घोल को 10 दिनों तक सड़ने दें।

मिश्रण 2 लगभग 500 ग्राम पीसी हुई हरी मिर्च को 1 लीटर पानी में रातभर भिगोकर रखें।

मिश्रण 3 लगभग 250 ग्राम पीसा हुआ लहसुन को 1 लीटर पानी में मिलाकर रातभर के लिए रखें।

उपयोग एवं लाभ
कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए तीनों मिश्रण को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव करें।

चित्र: तीन घोल जैव कीटनाशी

Scroll to top