Skip to content
विधि
- एक किलो तैयार कम्पोस्ट को सूती कपड़े की पोटली में बांध कर मटका/हौदी/ड्रम ;10 लीटर में एक लकडी के सहारे बांध कर लटका दे
- अगले दिन से मटका/हौदी/ड्रम के घोल को प्रतिदिन हिलायें जिससे कम्पोस्ट के पोषक तत्व उस पानी में आ जायें।
- इस प्रकार घोल को न्यूनतम 7 दिन तक घोलें।
उपयोग/लाभ
- 1 अनुपात 5 की मात्रा में घोल के मिश्रण को पानी में मिलाकर क्षैत्रफल के आधार पर खड़ी फसल अथवा सब्जियांे में प्रयोग करें।
- कम्पोस्ट टी के प्रयोग से फसल व सब्जियों की वानस्पतिक वृद्धि एवं फूल निर्माण में वृद्धि।
Scroll to top