जैविक खेती के घटक

  • खाद: गोबर की खाद, हरी खाद, मुर्गी की खाद
  • तरल खाद: वर्मीवाश, वर्मीमैजिक तथा गोमूत्र
  • कम्पोस्ट: कम्पोस्ट खाद वर्मीकम्पोस्ट, फाॅस्फोकम्पोस्ट, जैव डायनामिक कम्पोस्ट
  • जीवाणु खाद: जीवाणु खाद जैसे राईजोबियम, एजोस्प्रेलियम, एजेक्टोबेक्टर, पीएसबी
  • जैविक कीटनाशी: नीम व गोमूत्र आधारित कीटनाशी
  • जैविक व्याधिनाशी: जैसे ट्राईकोडर्मा, स्यूडोमोनास, पेस्लिोमाइसीट्स, एस्परजिलस का प्रयोग
  • प्राकृतिक मित्र कीट: क्राईसोपर्ला, क्राईपिटोलेसिमस
  • प्राकृतिक कीट पैथोजन: बुवेरिया, मेटाराइजियम
  • उत्कृष्ट तकनीक: गर्मी की जुताई, फसल चक्र, फेरामोन ट्रेप, बर्ड परचेज, खरपतवार नियंत्रण एवं नमी संरक्षण हेतु पलवार, रोगरोधी किस्मों के बीजों का चयन, बीज उपचार तथा फसल पद्धति एवं ज्यामिति।
Scroll to top